नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत आदर्श थाना नवगछिया को एक बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी। जब इस थाना की पुलिस ने अपने क्षेत्र की एक लाइन होटल में छापा मारा। जहां से बिक्री के लिए रखी हुई भारी मात्रा में अवैध अँग्रेजी और देशी शराब जब्त की गयी।
आदर्श थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार ने इस मामले की पुष्टि कराते हुए बताया कि नवगछिया एनएच किनारे अवस्थित महदत्तपुर स्थित भूषण साह पिता वीरान साह की लाइन होटल में एक गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी। जहां से 126 बोतल अँग्रेजी शराब और देशी शराब की 20 पाउच बरामद किया गया है।