नवगछिया में आज का मौसम खिला खिला रह सकता है । इस दौरान सुबह का तापमान जहां 27 डिग्री तो दोपहर के बाद का तापमान 39 डिग्री रहने का अनुमान है। आज आंशिक रूप से धूप भी खिलेगी। वहीं दोपहर में हल्की बदली भी छायेगी। इसके साथ ही आज वर्षा का संयोग कम ही प्रतीत हो रहा है।