ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में खराब मौसम का असर इन्टरनेट और बिजली पर भी


अचानक मानसून के सक्रिय हो जाने के कारण इसका जन जीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है। इसके साथ साथ इन्टरनेट सेवा और बिजली पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। खास कर इस समय परीक्षा परिणाम घोषित होने का समय है। जहां 27 मई को बिहार बोर्ड के इंटर साइंस और कॉमर्स का परिणाम घोषित किया गया। लेकिन एयरटेल का इन्टरनेट अत्यंत ही गड़बड़ रहा। जिसके कारण कई लोगों का परिणाम काफी लेट से निकल पाया। वहीं बहुत लोगों का रिजल्ट निकल ही नहीं पाया। 
वहीं मौसमके खराब होने के कारण बिजली की भी हालत काफी खराब हो गयी है। 27 मई को भी दिन में बहुत ही कम समय बिजली मिल पायी थी। वहीं 28 मई की सुबह से बिजली गायब है। इस बाबत बिजली अधिकारियों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।