इस मौके पर श्री निषाद ने कहा कि राजीव गांधी देश के चमकते सितारे थे। उन्होने अपने छोटे कार्यकाल में राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अमित छाप छोड़ी है। 21 वीं सदी में भारत को विश्व का सबसे ताकतवर देश बनाने के लिये कंप्यूटर शिक्षा, सूचना एवं प्रोद्योगिकी क्षेत्र की आधार भूत संरचना पर बल दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस की पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी शीला देवी निषाद, छोटे लाल शर्मा, तिया कुमारी, युवा नेता अशोक कुमार सिंह, मिथिलेश प्रसाद सिंह, सुनील चौधरी, रमेश मावनदीय, अब्बास अंसारी, राघवेंद्र प्रसाद सिंह आदि सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।