ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : राजधानी समेत कई ट्रेन आएगी लेट


नवगछिया स्टेशन पर आज 22 मई को 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन लेट से आने को सूचित है।
जानकारी के अनुसार जहां 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस लगभग 30 मिनट लेट से आयेगी। वहीं 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस लगभग 3 घंटा लेट से आयेगी। जबकि 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 5 घंटा लेट से और 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस 2 घंटा तथा 15646 अप दादर एक्स्प्रेस 6 घंटा एलईटी से आने की संभावना है।