ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खुशखबरी : आज मौसम दे सकता है थोड़ी राहत, कल आ सकता है तूफान, हो सकती है हल्की वर्षा


इस भीषण गर्मी में नवगछिया व भागलपुर सहित आस-पास के तपते लोगों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि आज का मौसम थोड़ी राहत दे सकता है । इसके साथ ही कल रविवार की रात आ सकता है तूफान, जिसके साथ हो सकती है हल्की वर्षा भी। जिस वर्षा के लिए नवगछिया के बच्चे से लेकर बूढ़े तक तथा युवाओं से लेकर महिलाओं तक, पेड़ पौधों से लेकर धरती तक तरस रहे हैं। जिसके बगैर सब कुछ झुलस रहा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज हवा की दिशा बदल रही है। सुबह से पुरवा हवा चलेगी , जो बाद  में दक्षिण की तरफ  घूम जायेगी। यह अलग बात है कि सुबह का तापमान 28 डिग्री से शुरू होगा जो दोपहर तक 42 डिग्री तक जा सकता है।
वैसे मौसम विभाग के अनुसार शनिवार का दिन बहुत गरम भी रह सकता है। लेकिन रविवार को एक बौछार या तूफान की संभावना बनी हुई है। जबकि सोमवार का दिन बादलों वाला होने की संभावना है। साथ ही मंगलवार को भी बारिस और तूफान के आसार बने हुए हैं। इसके साथ ही बुद्धवार का दिन भी अधिकतर बादलों से घिरा रहने की संभावना जताई गयी है।