नवगछिया में 12 अप्रैल को न्यायालय परिसर में मेगा लोक अदालत लगायी गयी। जहां दाखिल खारिज, बिजली, बैंक, बीमा जैसे विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिये नौ बेंचों का गठन किया गया था। इन बैंचों द्वारा कुल 272 मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों के समझौता के तहत किया गया।
इस मेगा लोक अदालत के तहत एडीजे प्रथम वीके सिन्हा की बैंच द्वारा म्यूटेसन, मनरेगा के अलावा एक बीमा क्लेम के मामले का निष्पादन किया गया। जिसमें बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी को अधिकृत अधिवक्ता के माध्यम से दावा कर्ता फूल देवी को एक लाख पचास हजार रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया। जिसके लगभग 5 वर्षीय बच्चे की मौत कुरसेला के समीप एक ट्रक द्वारा कुचले जाने की कारण मौके पर ही हो गयी थी।
इस मेगा लोक अदालत के तहत मामलों के निष्पादन में सभी न्याय मूर्तियों की प्रमुख भूमिका रही। वहीं अधिवक्ता विभाष प्रसाद सिंह, शम्भूनाथ झा, श्रीकिशोर झा, ओम प्रकाश चौधरी, दीपेन्द्र कुमार सिन्हा, श्यामल किशोर श्यामल, कुंजलता कुमारी और कृष्ण कुमार आजाद के अलावा समाजसेवी अशोक सराफ़, राजेश कानोडिया, दीनानाथ झा, महेंद्र प्रसाद सिंह, बिनोद मण्डल, अयोध्या प्रसाद यादव, बबलू कुमार चौधरी, धनंजय प्रसाद सिंह, तथा संजय कुमार सिंह की भी सराहनीय भूमिका रही।