भाजपा नेता नरेंद्र मोदी की 10 मार्च को पूर्णिया रैली की सफलता के लिए भाजपा के भागलपुर विधायक अश्विनी चौबे ने नवगछिया की गलियों में 9 मार्च को अपील की। वे कटिहार के रास्ते पुर्णिया जाने के दौरान आज नवगछिया आए थे। जहां उन्होने नवगछिया की गलियों में लोगों से 10 मार्च को पूर्णिया में नमो की रैली में आने का किस तरह से न्योता दिया। देखें यह वीडियो-