ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जिलाधिकारी ने किया नवगछिया में कोसी नदी पर निर्माणाधीन विजय घाट पुल का निरिक्षण


नवगछिया में कोसी नदी पर निर्माणाधीन विजय घाट पुल का जिलाधिकारी भागलपुर बी कार्तिकेय ने मंगलवार को निरीक्षण किया।  इस दौरान नौका से कोसी पार जाकर रास्ते का स्थलीय निरिक्षण भी किया।
इस दौरान एक जगह भूअर्जन कार्यालय की परेशानी से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी की गाडी को भी रोका।  जहां से ग्रामीणों को समझा बुझा कर जिलाधिकारी आगे बढे।
मौके पर जिलाधिकारी ने अपने जिला की मधेपुरा जिला से सटी सीमा को भी देखा।   इस दौरान अपर समाहर्ता भागलपुर, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता नवगछिया, अंचल अधिकारी नवगछिया सहित कई पदाधिकारी साथ थे।
इस दौरान सबसे पहले जिलाधिकारी बी कार्तिकेय एसपी सिंगला कंपनी के कार्यालय पहुंचे।  जहां मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर मोहन प्रजापति से साड़ी जानकारी ली।