वसंत पंचमी के मौके पर नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड के भवानीपुर गाँव स्थित सरस्वती स्थान के समीप तीन दिनों तक दंगल का भव्य आयोजन हुआ। जिसका समापन शुक्रवार को किया गया।
इस दंगल प्रतियोगिता में जहां टीकापुर (मुंगेर) निवासी पांडव यादव उर्फ पांडव पहलवान प्रथम विजेता रहे । वहीं रोहिया निवासी कैलाश यादव उर्फ कैलाश पहलवान को द्वितीय विजेता घोषित किया गया। मौके पर नवगछिया युवा जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती द्वारा प्रथम विजेता को चांदी का मेडल और 501 रुपया नकद तथा द्वितीय विजेता को चांदी का मेडल और 201 रुपया नकद से सम्मानित किया गया। इसके अलावा धोबिनियाँ निवासी बिनोद यादव को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 201 रुपया नकद पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर दंगल के व्यवस्थापक कुमोद यादव, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया योगेन्द्र प्रसाद यादव, सचिव उमेश यादव, कोषाध्यक्ष केदार यादव, वर्तमान मुखिया सुनील कुमार निराला, स्कोरर रविंदर यादव, रेफरी सोनू यादव, बेचान यादव, नागेश्वर यादव, संचालक मदन लाल रंगीला के अलावा अधिवक्ता जय प्रकाश यादव, भाजपा नेता सुरेश भगत, बीजेन्द्र शर्मा इत्यादि मौजूद थे।