ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के कोसी पार शिक्षा की स्थिति दयनीय, प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षक मिले गायब


भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के कोसी पार शिक्षा की स्थिति काफी दयनीय है। जहां प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षक प्रायः गायब ही रहते हैं। जिसका खुलासा 7 फरवरी को अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार के औचक निरीक्षण के दौरान भी हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 12:45 बजे अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार मध्य विद्यालय खैरपुर कदवा तथा 1;15 बजे मध्य विद्यालय कदवा का औचक निरीक्षण किया।
जहां मध्य विद्यालय खैरपुर कदवा में एक भी छात्र नजर नहीं आया। मात्र तीन शिक्षक मौजूद थे। पूछताछ पर पता चला कि प्रधानाध्यापक ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह के तीन दिनों से नहीं आने के कारण कार्यालय भी बंद है। साथ ही शिक्षक विजय कुमार सिंह, सुशील कुमार झा, रिंकू कुमारी और दिलीप सिंह भी अनुपस्थित पाये गए।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित करने तथा प्रधानाध्यापक का फरवरी माह का वेतन स्थगित किया जा रहा है। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को निलंबन के लिए लिखा जा रहा है।
वहीं मध्य विद्यालय कदवा में भी एक सहायक शिक्षक नरेंद्र कुमार सिंह सुल्तानगंज निवासी अनुपस्थित पाये गए। जिसका आवेदन मांगने पर प्रधानाध्यापक रामदेव रविदास प्रस्तुत नहीं कर पाये। जिनके बचाव में दूसरे शिक्षक आशीष कुमार ने गलत आवेदन लिख कर प्रस्तुत किया। जिसके फलस्वरूप तीनों का एक दिन का वेतन स्थगित किया गया।