नवगछिया नगर पंचायत के कई पार्षदों ने आगामी 15 फरवरी को कार्यालय के समक्ष धरना देने की कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित धमकी दी है। जिसकी सूचना नवगछिया थाना, अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला पदाधिकारी भागलपुर को भी भेजी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 2 की पार्षद अनीता देवी, वार्ड संख्या 4 के पार्षद उमेश सिंह, वार्ड संख्या 6 की पार्षद तारा खातून, वार्ड संख्या 7 की पार्षद सितारा खातून, वार्ड संख्या 8 की पार्षद ने इस आशय की लिखित सूचना 7 फरवरी को कार्यपालक पदाधिकारी को दी है। जिसमें इन पार्षदों द्वारा कई जानकारी तथा व्योरा की मांग 14 फरवरी तक की गयी है ।