ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने तय किए 90 उम्मीदवार


राहुल गांधी के कहने पर इस बार कांग्रेस मौजूदा सांसदों की बजाय उन सीटों के उम्मीदवार पहले घोषित कर सकती है जिन पर पिछली बार पार्टी चुनाव हार गई थी.
इस फार्मूले के तहत कांग्रेस ने सोमवार को लोकसभा के लिए 90 से कुछ ज्यादा उम्मीदवार तय किए. कहा जा रहा है कि तेलंगाना विधेयक पारित कराने के बाद पहली सूची घोषित की जा सकती है. राहुल का फामरूला यह है कि सत्ता विरोधी लहर की काट नए, युवा और ईमानदार व्यक्ति को टिकट देकर की जाए. उत्तर प्रदेश में मौजूदा सांसदों के सीट बदलने की इच्छा से राहुल गांधी खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि इसका फैसला बाद में किया जाएगा. इस वजह से कुछ केंद्रीय मंत्रियों का नाम उम्मीदवारों की पहली सूची में छूट सकता है. सोनिया के यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल की मौजूदगी में देर रात तक केंद्रीय चुनाव समिति की चली बैठक में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओड़िसा के उम्मीदवार तय किए. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के 21 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं. इनमें मौजूदा उम्मीदवारों की बजाय उन सीटों को तरजीह दी गई, जहां पिछली बार कांग्रेस चुनाव हार गई थी. झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के तो लगभग सभी उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं.
बैठक में मौजूद रहे इन राज्यों के प्रभारी महासचिव बीके हरिप्रसाद ने पूछने पर बताया कि तीनों राज्यों के लगभग सभी उम्मीदवार तय हो गए हैं. बताया जाता है कि सबसे पहले झारखंड, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार तय किए गए. इसके बाद कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के नामों को स्वीकृति दी गई. मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान और मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों के नाम तय किए जा सकते हैं. इन दोनों ही राज्यों में हाल में विधानसभा का चुनाव हार जाने की वजह से कांग्रेस को लोकसभा में भी बमुश्किल 3-4 सीट मिलने का ही अनुमान लगाया जा रहा है.