मुख्यमंत्री जी शिक्षा को पंख लगाने के लिये आपने साईकिल तो दिया लेकिन यहाँ तो सड़क ही टूटी है। इस टूटी सड़क के भरोसे कैसे लग पायेंगे शिक्षा को पंख? थोड़ा ध्यान हमारी इस सड़क पर भी दीजिये ।
यह आवाज उसी प्रखण्ड के बालिकाओं की है। जहां पिछले तीन चार साल से लगातार मुख्यमंत्री नितीश कुमार बच्ची के जन्म पर वृक्षारोपण करने आते हैं। जहां वृक्षारोपण उस बच्ची और देश के भविष्य के लिये किया जाता है। लेकिन उसी प्रखण्ड की एक सड़क की हालत पिछले कई वर्षों से इतनी खराब है कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को मिली मुख्यमंत्री योजना की साइकिल के पहिये अगर टूट गये तो दर्जनों बच्चियों को लगने वाले शिक्षा के पंख लग नहीं पायेंगे। जिसके कारण आज भी रुका है कई तरह का विकास।
भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखण्ड के सैदपुर सुकटिया बाजार के बीच टूटी सड़क के निर्माण के लिये मंगलवार को स्कूली छात्राओं ने साइकिल जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री से इस सड़क के निर्माण की गुहार लगायी है। जिसके लिये पहले भी कई बार धारणा व प्रदर्शन कर चुके हैं।