ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में मकर संक्रांति के मौके पर जमकर हुई तिलकुट की ख़रीदारी


नवगछिया बाजार में मकर संक्रांति के मौके पर सोमवार को चूड़ा, मूढ़ी, गुड, तिलुआ और तिलकुट की ख़रीदारी जमकर हुई । ऐसे तो तिलकुट की ख़रीदारी लोग शनिवार से ही लगातार कर रहे हैं। कारण कि मकर संक्रांति के मौके पर तिलकुट खाने का विशेष महत्व और प्रचलन बताया गया है।
इसी मान्यता को लेकर नवगछिया बाजार में पिछले कई दिनों से तिलकुट की बिक्री जोरों पर देखी जा रही है। जहां लगातार सात वर्षों से गया के कारीगरों को नवगछिया लाकर तिलकुट बनवा रहे स्टेशन रोड के व्यवसायी अरविंद कुमार बताते हैं कि इस तिलकुट का कोई जवाब ही नहीं है। जो खाने में काफी खास्ता और स्वादिष्ट लगता है। जिसे अधिकांश लोग एक दूसरे को उपहार स्वरूप भी देने के लिए ले जा रहे हैं। जहां प्रदीप, संतलाल, वोड़ा और विशाल नामक कारीगर तैयार कर रहे हैं।
वे बताते हैं कि इस समय कई प्रकार की तिलकुट का निर्माण कराया जा रहा है। जैसे खास्ता तिलकुट, खोया तिलकुट, खोआ रोल, रोल तिलकुट, तिल पापड़ी, पिस्ता तिलकुट और रेवड़ी का निर्माण कराया जा रहा है।
वहीं इस कारोबार में इस साल से स्टेशन रोड स्थित अतिथि होटल वाले पप्पू सिंह भी अतिथि तिलकुट लेकर बाजार में उतरे हैं। जिनकी नवगछिया बाजार पर अच्छी पकड़ है। जिनका माल शहर के अधिकांश दुकानदार भी बेच रहे हैं। इनके द्वारा भी कई तरह के स्वाद में तिलकुट तैयार कराये गए हैं। जिसकी बिक्री ज़ोरों पर है।