नवगछिया में रविवार को लायन्स क्लब ने मोतियाबिन्द का मुफ्त आपरेशन शिविर लगाया । जिसका नवगछिया के एसपी शेखर कुमार ने दीप जलाकर उदघाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि क्लब के जिला लोकपाल प्रवीण शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला उप लोकपाल प्रथम डॉ0 रमण कुमार तथा सम्मानित अतिथि पूर्व सिविल सर्जन डॉ0 आरसी राय के अलावा क्लब के अध्यक्ष डॉ0 बीएल चौधरी, संयोजक डॉ0 एके केजरीवाल तथा सचिव कमलेश अग्रवाल चेयर पर्सन पवन कुमार सराफ़ सहित पूर्व अध्यक्ष प्रो0 इसराफिल, प्रो0 राजेन्द्र शर्मा, प्रो0 विजय कुमार, शिव कुमार पंसारी, डॉ0 बादल चौधरी इत्यादि मौजूद थे।