ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बनिए रेलवे में टीटीई, 2500 पदों पर भर्ती


नव वर्ष पर रेलवे ने भी बेरोजगारों के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है। रेलवे बोर्ड पांच वर्षों से टीटीई के रिक्त पड़े हजारों पदों में से 2500 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरु करने जा रही है।
वर्तमान में रेलवे को कुल 9000 टीटीई की आवश्यकता है। आगामी कुछ हफ्तों में जोनल रेलवे टीटीई की भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करेगी।
इन पदों को भरने के लिए जोनल रेलवे लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट की तारीखों का ऐलान करेंगे।
टीटीई की जिम्मेदारी ट्रेन में आरएसी और वेटिंग टिकटधारी यात्रियों को बर्थ सुनिश्चित होने की जानकारी देना है।
पिछले कुछ समय से बड़ी संख्या में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में एक टीटीई और एक कंडक्टर तै‌नात किए जा रहे हैं। अतः टीटीई के लिए सभी कोचों तक पहुंच पाना संभव नहीं हो पाता। टीटीई के अभाव में वर्ष 2012-13 में टिकट रिफंड के 7000 मामले लंबित पड़े थे।