नवगछिया स्टेशन के सामने से पाकीजा होटल नामक दुकानदार की हेरो पैशन प्रो मॉडल की मोटरसाइकिल शनिवार की देर शाम गायब हो गयी। जिसका नम्बर बीआर 10 3427 बताया गया है। इस मामले में उजानी आजाद नगर निवासी बाइक मालिक निशारुल हक ने नवगछिया राजकीय रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसकी रेल पुलिस छानबीन भी कर रही है।
