ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया भागलपुर के बीच लगा रहा महाजाम


नवगछिया भागलपुर के बीच बना विक्रमशिला पुल पर वन वे की व्यवस्था होने पर शनिवार को अवाम को महाजाम से जूझना पड़ा। जहां पैदल चलना भी दूभर था। जाम से त्रहिमाम की स्थिति बनी रही। घंटों जाम में फंसने के कारण गाड़ी से उतरकर कई विक्रमशिला पुल से तीन-चार किलोमीटर लोगों को पैदल ही जीरोमाइल तक आना पड़ा। 
वन-वे व्यवस्था के तहत नवगछिया से भागलपुर और भागलपुर से नवगछिया की ओर जाने वाले वाहनों को एक ओर से बारी-बारी से बढ़ाया जा रहा था। डेढ़ से दो घंटे में एक ओर से गाड़ियां आगे बढ़ाने के कारण जाम लग गया। नवगछिया से भागलपुर कैंप जेल तक दस किलोमीटर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। जीरोमाइल से विक्रमशिला पुल तक तथा जीरोमाइल से सबौर रानी तालाब के बीच तीन घंटे तक गाड़ियां एक ही जगह पर रूकी रही। आठ घंटे मशक्कत के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे जाम हटा।
विक्रमशिला पुल का पहुंच पथ और पुल सड़क की मरम्मत कार्य के कारण वन-वे व्यवस्था की गई। पहुंच पथ की मरम्मत शुरू तो कर दी गई, लेकिन पुल सड़क की मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका।