नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा प्रखण्ड के मुरली पंचायत के पेंशन योजना राशि का दस लाख रुपया लेकर पंचायत सचिव के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर 8 दिसम्बर रविवार को इस मामले की खोजबीन भी गयी। जहां देर रात तक कोई भी नतीजा हाथ नहीं आया।
रंगरा प्रखण्ड के बीडीओ शिव कुमार राम के अनुसार उक्त पंचायत सचिव अर्जुन प्रसाद राजीव द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन वितरण हेतु दस लाख राशि की निकासी की गयी थी। जिसके द्वारा तीन चार माह से अब तक किसी भी प्रकार के वितरण की कोई जानकारी नहीं मिली है। पेंशन वितरण की पंजी मुखिया सकलदीप सिंह के घर से बरामद कर ली गयी है।
