नवगछिया, भागलपुर सहित बिहार के ज्यादातर इलाकों में धूप निकलने के बावजूद लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. जहां अधिकांश इलाकों में शनिवार को धूप निकली है, लेकिन तापमान में हो रही गिरावट के कारण लोग ठंड से परेशान हैं. जिसकी वजह से लोग सुबह घरों से विलंब से निकलते हैं तथा शाम को जल्द ही घरों में वापस आ जाते हैं।
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, भागलपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस, गया में 11.3 डिग्री, पटना में 12.4 डिग्री और पूर्णिया में 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भागलपुर का शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गया का 24.7 डिग्री, पटना का 23.2 डिग्री और पूर्णिया का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के तापमान में और गिरावट आएगी. राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहेगा तथा ठंडी हवा चलने के आसार हैं.
भागलपुर का शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गया का 24.7 डिग्री, पटना का 23.2 डिग्री और पूर्णिया का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के तापमान में और गिरावट आएगी. राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहेगा तथा ठंडी हवा चलने के आसार हैं.
