लगातार पड़ रहे कुहासा के कारण शनिवार को भी नवगछिया स्टेशन में विलम्ब से आयेगी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और महानन्दा एक्सप्रेस ।
रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तथा 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस लगभग छह छह घंटा विलम्ब से चल रही है। वहीं 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस लगभग 9 घंटा विलम्ब से चल रही है। जिसकी वजह से 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 9 बजे के बाद और 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 10 बजे के बाद ही आने की संभावना बतायी जा रही है। जबकि 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस शाम 5 बजे के बाद आने की संभावना है। वहीं 12424 डाउन राहधानी एक्सप्रेस भी लगभग 2 घंटा विलम्ब से आयी।
