अखिल भारतीय विद्यार्थी
परिषद की नवगछिया नगर इकाई
ने 9 दिसम्बर को पटना में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के
विरोध में 10 दिसम्बर को नवगछिया शहर में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।जानकारी के अनुसार अभाविप की नवगछिया नगर इकाई द्वारा पटना में छात्र और छात्राओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में नवगछिया के दुर्गा मंदिर चौक से महाराज जी चौक होते हुए स्टेशन चौक तक पुनः वहाँ से वापस वैशाली चौक तक प्रदर्शन निकाला। जहां बाद में मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला भी फूंका गया। जिसका नेतृत्व नगर मंत्री मिथिलेश कुमार ने किया। मौके पर सोनू भगत, विक्रम, आदित्य, गौरव, सुजीत, रौशन, मोनु, निरंजन, ललन आदि छात्र साथ थे।