ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विभित्र विभागों पर बत्तीस करोड का बिजली बिल है बकाया


भागलपुर जिले में विभित्र सरकारी विभागों पर करीब 32 करोड. रुपये का बिजली बिल बकाया है. इसमें सबसे बड.ा बकायादार नगर निगम है. 
सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ आयोजित साप्ताहिक समन्वय बैठक में बताया गया कि कार्यपालक अभियंता, विद्युत (शहरी) के क्षेत्राधिकार में सरकारी विभागों पर लगभग 27 करोड. व कार्यपालक अभियंता, विद्युत (ग्रामीण) के क्षेत्राधिकार में करीब 5.73 करोड. रुपये का बिल बकाया है. बैठक में बताया गया कि अकेले नगर निगम पर 13.49 करोड. रुपये का बिजली बिल बकाया है. इसके अलावा तीन बडे. बकायेदारों में पीएचइडी (4.73 करोड.), राजकीय नलकूप (4.24 करोड.) व केंद्र सरकार के कार्यालय (2.14 करोड.) शामिल हैं. डीएम ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को अविलंब अपने विभाग से आवंटन प्राप्त कर बिल भुगतान का निर्देश दिया. 
डीएम ने नगर सचिव को विशेष रूप से भुगतान की दिशा में कार्रवाई सुनिश्‍चित करने को कहा. बैठक में डीएम श्री मीणा ने एमजेसी, सीडब्ल्यूजेसी एवं लोकायुक्त से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की व लंबित मामलों में अपेक्षित कार्रवाई का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंजन, अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, सहायक समाहर्ता कुंदन कुमार, डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह सहित विभित्र विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.