नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर स्थित कन्या उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा प्राथमिक शिक्षा वर्ग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जो 31 दिसम्बर तक चलेगा ।
यह जानकारी आरएसएस के नवगछिया नगर संघ चालक दयाराम चौधरी ने देते हुए बताया कि इस प्राथमिक शिक्षा वर्ग में 53 प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं। जहां कृष्ण देव यादव वर्गाधिकारी के रूप में अवकाश प्राप्त एसबीआई के अधिकारी है। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को शारीरिक व्यायाम, दंड संचालन, नियुद्ध का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही बौद्धिक कार्यक्रम भी शामिल है।