ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

28 को दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगे केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल के दिल्ली सीएम के रुप में शपथ लेने का दिन तय हो गया है। अरविंद 28 दिसंबर को दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगे। रामलीला मैदान पर दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण होगा। केजरीवाल के साथ उनकी कैबिनेट के 6 मंत्री भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए अन्ना हजारे, संतोष हेगड़े और किरण बेदी को निमंत्रण भेजा जाएगा। हालांकि अन्ना पहले ही अपनी खराब तबीयत का हवाला दे चुके हैं।
जेडीयू विधायक ने की मुलाकात
उधर, दिन भर के घटनाक्रम में आज लक्ष्मीनगर से विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने एक बार फिर केजरीवाल से मुलाकात की। उनके साथ कुमार विश्वास और संजय सिंह भी थे। इसके अलावा आज केजरीवाल से जनता दल यू के विधायक शोएब इकबाल ने मुलाकात की और उन्हें समर्थन की बात दोहराई।
केजरीवाल से मुलाकात के बाद शोएब ने कहा कि पहले दिन ही जब नतीजे आए थे हमने तभी समर्थन दिया था। हम चाहते थे कि दिल्ली में गैर कांग्रेस, गैर बीजेपी सरकार बने। दिल्ली की जनता बदलाव चाहती थी और जैसा मत इन्हें मिला है उससे साफ है कि दिल्ली की जनता को बहुत उम्मीद है।
शोएब ने कहा कि हम शिष्टाचार बैठक के लिए आए हैं। सिर्फ बात हुई। सरकार में शामिल होने की बात नहीं है। सिर्फ समर्थन दे रहे हैं और जो लड़ाई वो लड़ रहे हैं वही हम भी लड़ रहे हैं। इस सरकार को लंबे समय तक चलना है। जैसी भाजपा से दूरी है वैसे ही कांग्रेस से भी है। नीतीश जी का शुरू से ही संदेश था कि बीजेपी को रोकना है। ये सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात थी।