ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इंटर की परीक्षा चलेगी 15 से 18 फरवरी तक, कार्यक्रम निर्धारित


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा का रूटीन घोषित कर दिया गया। कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं वोकेशनल कोर्स की परीक्षा आगामी 15 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी। प्रायोगिक परीक्षा 18 से 28 मार्च तक होगी। इस परीक्षा में लगभग दस लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. राजमणि प्रसाद सिन्हा ने बताया कि इंटर की परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। पन्द्रह मिनट का समय छात्रों को अतिरिक्त दिया जायेगा, ताकि वे प्रश्न पत्रों को अच्छी तरह से समझ लें। परीक्षा के प्रथम दिन पहली पाली में विज्ञान के छात्र जीव विज्ञान एवं वाणिज्य के छात्र उद्यमिता की परीक्षा देंगे। वहीं द्वितीय पाली में कला के छात्र दर्शनशास्त्र एवं वोकेशनल कोर्स के छात्र राष्ट्रभाषा हिन्दी की परीक्षा देंगे। 16 फरवरी को रविवार होने के कारण परीक्षा नहीं होगी। 17 फरवरी को प्रथम पाली में कला के छात्र भाषा की परीक्षा देंगे, वहीं द्वितीय पाली में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान के छात्र कंप्यूटर की परीक्षा देंगे। 18 फरवरी को प्रथम पाली में विज्ञान के छात्र भौतिकी की परीक्षा देंगे।