ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज का दिन 11-12-13 बन सकता है एक यादगार तिथि


आज का दिन यानि 11 दिसम्बर 2013 की तारीख अपने आप में बिलकुल खास मायने रखती है। वह भी लगातार बढ़ती हुई दिशा में है । इस तरह का संयोग काफी कम ही आता है। जब तारीख, महिना और साल तीनों एक साथ लगातार बढ़ते क्रम में हों। ठीक ऐसा ही संयोग 11-12-13 का संयोग खास अवसर लेकर आया है। 
यह दिन सभी के लिए यादगार साबित हो सकता है। जरूरत है तो बस इसे यादगार बनाने की। इस दिन ऐसा कोई भी खास काम किया जा सकता है जिसे जिंदगी भर याद रखना आसान हो। जैसे इस दिन पैदा होने वाले बच्चों का जन्मदिन यादगार रहेगा तो साथ ही अभिभावकों के लिए भी यह खास होगा। इसी फेर में फंसकर चिकित्सकों की दर पर भीड़ लगी है। दंपत्ती चाहते हैं कि उनका बच्चा इस दिन पैदा हो। इसके लिए गर्भवती महिलाएं तैयार हैं। चिकित्सक डिलीवरी की तिथियों को देखते हुए कोई भी खतरा नहीं लेना चाहते, लेकिन प्रसव का समय करीब चार दिन तक होता है तो उसमें सीजेरियन करने का कोई खतरा नहीं होता।
11 दिसंबर, 12वां महीना व वर्ष 2013 पर यह संजोग बना है। अलग-अलग स्तर पर इस यादगार तारीख पर विशेष आयोजन को लेकर प्रबंध किए जा रहे हैं। हर व्यक्ति चाहता है कि इस दिन कुछ ऐसा किया जाए कि वह जीवन भर याद रहे। चाहे फिर शादी हो या फिर खास उत्सव। हांलाकि बैंक्वेट हाल व होटल में इस दिन खास बुकिंग नहीं है, लेकिन लोगों में इस दिन का क्रेज है। इस दिन के मद्देनजर होटल संचालकों ने विशेष छूट दी है। हालांकि ज्योतिषियों की नजर में यह दिन खास मायने नहीं रखता।