ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मोबाइल पर आएगा बिजली बिल का sms


हिमाचल में उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल का एसएमएस मोबाइल पर आएगा। राज्य बिजली बोर्ड पूरे बिलिंग सिस्टम को रेडियो फ्रीक्वेंसी से जोड़ेगा।
ई-मेल के माध्यम से भी बिल भेजने की व्यवस्था होगी। मीटर रीडिंग और बिल बांटने के लिए कर्मचारियों को घर- घर नहीं दौड़ना पड़ेगा। पूरे प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने के बाद ये व्यवस्था शुरू होगी।
इसके लिए हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड ने कवायद आरंभ कर दी है। प्रदेश में लगभग सोलह लाख घरेलू और दो लाख से ज्यादा कामर्शियल बिजली उपभोक्ता हैं।
शिमला शहर में तीस हजार पुराने मीटर बदलकर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगा दिए गए हैं। अन्य शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर बदलने का काम चल रहा है।
इन मीटरों के लगने के बाद बोर्ड हर शहर में बिजली बिल नई तकनीक से जारी करने के लिए केंद्र स्थापित करेगा। इन केंद्रों में हरेक मीटर की रीडिंग कंप्यूटर के माध्यम से ली जा सकेगी। उपभोक्ताओं को बिल जल्द पहुंचे, इसलिए मोबाइल नंबर और ई-मेल पत्ते पर बिल भेजे जाएंगे।
कर्मचारियों को भी रीडिंग लेने और बिल बांटने घर घर नहीं जाना पड़ेगा। वर्तमान में बिल समय पर न पहुंचने के कारण बोर्ड को राजस्व जुटाने में परेशानी हो रही है। इन दिक्कतों से बचने के लिए बोर्ड ने नई प्रक्रिया को शुरू किया है।
बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पीसी नेगी ने बताया कि बिजली बिल बांटने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी सिस्टम शुरू किया जा रहा है। इसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किसी एक शहर में शुरू किया जाएगा।
समय पर नहीं मिलते बिल
वर्तमान में बिजली बोर्ड उपभोक्ताओं को बिल घर-घर पहुंचाता है। बिजली कर्मचारी मीटर रीडिंग लेने के बाद उपभोक्ताओं को बिल जारी करते हैं। इससे कई बार लोगों को समय पर� बिल नहीं मिलते हैं। कई बार� महीनों का बिल एक साथ दिया जाता है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है।