ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार : बाथे हत्याकांड के सभी आरोपी बरी


बिहार के जहानाबाद जिले के लक्ष्मणपुर बाथे गांव में हुए हत्याकांड के सभी 26 अभियुक्तों को आज पटना हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. इनमें से 16 को निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी.
58 लोगों के नरसंहार के इस मामले में पटना हाईकोर्ट के जस्टिस वीएन सिन्हा और एके लाल की पीठ ने सुबूतों के अभाव में ये फैसला सुनाया है. मामले की सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि हमारा मानना है कि बचाव पक्ष के गवाह विश्वसनीय नहीं हैं. इसलिए सभी दोषियों को संदेह का लाभ मिलने के हकदार हैं. कोर्ट ने 27 जुलाई को मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
गौरतलब है कि कथित रूप से जहानाबाद के लक्ष्मणपुर बाथे गांव में रणवीर सेना ने 58 लोगों की एक साथ हत्या कर दी थी. इनमें 27 महिलाएं और 16 बच्चे शामिल थे. ये इलाका पटना से करीब 125 किलोमीटर दूर है.