ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बाबा रामदेव के भाई पर अपहरण का आरोप, फरार


योगगुरु बाबा रामदेव के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो गई है. उनके भाई के खिलाफ अपहरण समेत कई संगीन अपराधों में मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल सोमवार को पुलिस ने हरिद्वार स्थित पतंजलि फेस 2 पर छापा मारकर नितिन त्यागी नाम के युवक को जख्मी हालत में छुड़ाया. आरोप है कि उसे यहां अगवा करके रखा गया था. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा रामदेव का भाई राम भरत फरार हो गया है.
बताया जाता है कि नितिन त्यागी ने रामदेव के यहां से काम छोड़कर कहीं और काम शुरू कर दिया था. यह बात रामभरत को इतनी नागवार गुजरी कि उसने सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ मिलकर उसे अगवा करवा लिया और पतंजलि योगपीठ में बंधक बनाकर मारपीट की. युवक के परिजनों ने जब मुख्यमंत्री से गुहार लगाई तो पुलिस हरकत में आई और छापा मारकर युवक को छुड़ा लिया.
पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि राम भरत के इशारे पर ही सब कुछ हुआ है. रामभरत की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.