ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

त्यौहार पर चलेंगी 4000 स्पेशल ट्रेनें


भारतीय रेलवे ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए अक्टूबर और नवंबर में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़भाड़ के मद्देनजर करीब 4000 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। दुर्गापूजा, दीपावली और छठ के मौके पर ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
रेल अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न जोनों के 38 लोकप्रिय रेलमार्गों पर ये गाडियां चलायी जाएंगी। इसके अलावा तमाम लोकप्रिय गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। दुर्गा पूजा और छठ के मौके पर चलने वाली विशेष गाडिय़ों में 11 गाडियां अनारक्षित और 20 पूर्णत: वातानुकूलित होंगी। २५ गाडियां सुपरफास्ट श्रेणी की होंगी।
अधिकारियों ने बताया कि जोनल रेलवे यात्रियों के दबाव बढऩे की संभावनाओं तथा यातायात आवश्यकताओं आकलन कर रहे हैं तथा इसी आधार पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलूरू, जम्मू तवी, जयपुर, गुवाहाटी, लखनऊ, पटना, चंडीगढ़, चेन्नई, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, वाराणसी, दरभंगा, पुरी, इन्दौर, सिकंदराबाद आदि स्टेशनों के बीच चलाई जाएंगी।  जोनल और मंडलीय रेलवे ने इन विशेष ट्रेनों के बारे में यात्रियों को सूचित करने और उन्हें नियमित गाडियों की बजाय स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग कराने के वास्ते प्रेरित करने की कार्य योजना बनाई गई है। इन विशेष गाडियों के प्रचार के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। रेलवे की वेबसाइटों पर भी इसकी जानकारी और आरक्षण सुविधा सुलभ कराई गई है।