ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फाइनांस कम्पनी के कर्मियों से 11.5 लाख की लूट


बिहार के हाजीपुर में दो लुटेरे एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से साढ़े ग्यारह लाख रुपये लूट मोटरसाइकिल से चम्पत हो गए। नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ के निकट शुक्रवार दिनदहाड़े इस वारदात के बाद पुलिस लुटेरों की धर-पकड़ में जुटी हुई है।
हाजीपुर अंजानपीर चौक स्थित सेटिंग माइक्रो फाइनांस कंपनी के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश यादव (उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी) सहकर्मी संतोष कुमार (मुजफ्फरपुर निवासी) के साथ मोटरसाइकिल से नालंदा जिलान्तर्गत हिलसा के लिए निकले थे। उनके पास करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपये थे। वे दोनों जैसे ही जढ़ुआ के निकट पहुंचे मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। पिस्तौल की नोक पर रुपये से भरा बैग छिन लिया। छीना-झपटी के बीच उन दोनों की बदमाशों ने पिटाई भी कर दी। शुक्रवार बारह बजे के करीब रुपये लूटकर बदमाश आराम से निकल भागे।