ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मोदी के सिर सजा ताज, बने पीएम उम्मीदवार


तमाम अड़चनों और वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद मोदी को लोकसभा चुनाव 2014 के लिए पार्टी का पीएम उम्मीदवार घोषित किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद मोदी के नाम पर मुहर लगा दी। राजनाथ सिंह ने जैसे ही ऐलान किया लंबे समय से चला आ रहा संस्‍पेस भी खत्‍म हो गया और पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। मालूम हो कि मोदी के नाम पर पार्टी के बीच मतभेद अंत कर जारी रहा।