नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना की पुलिस ने अनुमंडल कार्यलय के
सामने एनएच से किया गिरफ्तार ।
आरोपी अमर ज्योति नवादा जिला के अकबरपुर
थाना क्षेत्र के पंचनामा गाँव का है निवासी ।
जो इसी दिन एक अन्य मामले
में नवगछिया न्यायालय से जमानत पर हुआ था रिहा ।
पुलिस ने आरोपी को सफारी गाड़ी से दो हथियारबंद व्यक्ति सहित लिया है हिरासत में ।
दोनों के पास से एक एक राइफल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
बरामद हथियार के लाइसेंस व
गाड़ी के कागज की जांच कर रही है पुलिस ।
दोनों व्यक्ति के बारे मे बताया गया कि
दोनों हथियार बंद अंगरक्षक को भाड़े के रूप मे एजंेसी से लिया था।
अमर
ज्योति के विरूद्ध के गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राथमिकी गोपालपुर थाना क्षेत्र के मंकदपुर निवासी निरजंन मंडल ने दर्ज कराई है।
निरजंन मंडल गाड़ी खरीदना चाहता था। अमर ज्योति ने गया से गाड़ी खरीदवाने
की बात कहा।
निरजंन मंडल ने हाइवा गाड़ी के लिए अमर ज्योति के माध्यम से
रामानंद ओटोमोबाइल के नाम से 24 लाख, 34 हजार 510 रुपया का भुगतान नकद व
ड्राफ्ट के माध्यम से किया। निरंजन मंडल को गाड़ी के सेल टैक्स के साथ
गाड़ी सौंप दिया गया। डेढ़ महीना गाड़ी निरजंन मंडल के पास ही रही।
गाड़ी
सर्विसिंग के लिए नवादा बुलाया गया। सर्विसिंग करने के पश्चात गाड़ी निरजंन
मंडल को नहीं दी गई। निरजंन मंडल को बताया गया कि यह गाड़ी आपके नाम से
नही है। गाड़ी आरोपी के गांव के ही रामनाथ नोनिया के नाम से है।
घटना की
प्राथमिकी गोपालपुर थाना मे दर्ज कर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान के पश्चात
यह बात सामने आई कि अमर ज्योति ने धोखाधड़ी कर रुपये ले लिया है। तब अमर
ज्योति डकैती कांड में नवगछिया उपकारा में बंद था।
गुरुवार 5 सितम्बर को ही उसका बेल
हुआ था। वह सफारी गाड़ी से घर जा रहा था तभी नवगछिया पुलिस ने उसे
गिरफ्तार कर लिया।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980