नवगछिया में भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान स्थानीय नोनियापट्टी के सुनील कसेरा का पुत्र गौतम कुमार (25) के गोशाला स्थित पोखर में डूबने की सूचना है. डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंचे नवगछिया के थानाध्यक्ष एबी सहाय व स्थानीय लोगों की सहायता से पोखर में शव को ढ़ंूढा जा रहा था. जिसके शव को देर रात गोताखोर द्वारा निकाला गया |