ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन कल दिखायेंगे अमरनाथ एक्सप्रेस को हरी झंडी

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह स्थानीय सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन 22 अगस्त को भागलपुर से जम्मूतवी तक जाने वाली नयी ट्रेन अमरनाथ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रात 8:30 बजे रवाना करेंगे.
अगले हफ्ते से यह ट्रेन अपने नियत समय रात 11:50 मिनट पर भागलपुर से रवाना होगी.
ट्रेन के उदघाटन मौके पर भागलपुर के भाजपा विधायक अश्‍विनी कुमार चौबे, एमएलसी डॉ वीरकेश्‍वर सिंह, संजीव कुमार सिंह व मनोज यादव, मेयर दीपक भुवानियां मौजूद रहेंगे. 22 अगस्त को सुबह 10.30 बजे बरौनी से यह गाड.ी भागलपुर आ जायेगी. 24 कोच वाले अमरनाथ एक्सप्रेस में टू एसी एक, थ्री एसी तीन, स्लीपर कोच तेरह, सामान्य कोच चार, दो एसएलआर व एक पेट्रीकार डिब्बा रहेगा.
अमरनाथ एक्सप्रेस भागलपुर से खुलने के बाद जमालपुर व किऊल स्टेशन में रुकेगी. यह ट्रेन बरौनी होते समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, लक्सर, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर,चक्कीबेन स्टेशन होते हुए जम्मूतवी तक जायेगी. डीआरएम रवींद्र गुप्ता ने बताया कि 22 अगस्त को लेकर तैयारी की जा रही है. स्थानीय सांसद अमरनाथ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.