ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में चार दर्जन स्कूल बाढ़ के पानी में डूबे


भागलपुर जिले में चार दर्जन स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाढ़ के कारण
15 हजार से भी ज्यादा बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। सूत्रों ने बताया कि नवगछिया, इस्माइलपुर, गोपालपुर, नाथ नगर, सबौर और कहलगांव ब्लॉकों के तहत आने वाले गांवों में चार दर्जन प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के परिसरों में बारिश का पानी भर जाने से 15 हजार से भी ज्यादा छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भावेश मुरमू के अनुसार, अकेले इस्माइलपुर ब्लॉक में ही 28 स्कूलों में पानी भरा है। पानी में डूबने से तीन स्कूल तो पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। कहलगांव ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रभुनाथ चौरसिया ने कहा कि कहलगांव ब्लॉक के लालूचाक दियारा मंे स्थित सरकारी स्कूल बाढ़ के पानी में बह गया। सूत्रों ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने और की कक्षाएं दोबारा शुरू कराने के प्रबंध किए जा रहे हैं।