नवगछिया में मील टोला स्थित नवगछिया डान्स क्लब ने शनिवार को अपने कार्यालय परिसर में नेशनल डान्स डे
मनाया | जहां मौके पर डान्स गुरु निभाष मोदी ने इस नेशनल डान्स डे के बारे में विस्तार से जानकारी दी | वहीं क्लब के सदस्यों द्वारा कई शानदार प्रस्तुति कर दर्शकों पर अपना जादू बिखेर दिया |