ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में हुआ भारतीय स्टेट बैंक की बाजार शाखा का उदघाटन

भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के महा प्रबन्धक एन आर परमार ने नवगछिया स्टेशन रोड स्थित शांति काम्प्लेक्स में नवगछिया बाजार शाखा का
शनिवार को फीता काट कर उदघाटन किया | इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भागलपुर अंचल के उप महाप्रबंधक ए जे विद्यासागर तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक बागेश्वरी शरण मौजूद थे | मौके पर नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने शाखा परिशर का निरीक्षण किया |
नवगछिया बाजार शाखा के उदघाटन समारोह के दौरान बैंक के महाप्रबंधक श्री परमार ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह शाखा भविष्य में सर्वश्रेष्ठ शाखा होगी | जिसे बाजार में ही व्यापारियों एवं ग्राहकों की खास सुविधा के लिए ही खोला गया है | यहाँ सारी सुविधा उपलब्ध है | हम हर ग्राहक में भगवान देखते हैं | जिसके लिए किसी खास मंदिर में जाने की जरूरत नहीं होती है | मौके पर ही महाप्रबंधक ने नव उद्घाटित शाखा के प्रबन्धक और कर्मियों से कहा कि हर व्यापारी का एक एक खाता हमारे बैंक में जरूर हो | साथ ही ग्राहकों का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए |
इस नयी शाखा के उदघाटन के मौके पर वाणिज्य परिषद के अध्यक्ष रामावतार सर्राफ और सचिव पवन कुमार सर्राफ के अलावा मकान मालिक रमेश सिंह का महाप्रबंधक ने चादर से सम्मान किया | जहां मौके पर नवगछिया शाखा प्रबन्धक मनोज कुमार, गौशाला के सचिव राम प्रकाश रुंगटा, शहर के प्रमुख व्यवसायी अजय रुंगटा, शंकर लाल केडीया, बिनोद केजरीवाल, बिनोद भगत, दशरथ भगत, नागेश्वर प्रसाद, गौतम सर्राफ, निर्मल कुमार, राजेन्द्र यादव  इत्यादि दर्जनों प्रमुख लोगों की मौजूदगी देखी गयी |
समारोह के अंत में नवगछिया बाजार शाखा के शाखा प्रबन्धक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया | मौके पर इस शाखा के कर्मी अमित कुमार, स्वाती कुमारी, राम जीवन कुमार, एमएम होदा इत्यादि भी मौजूद थे |