ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राहुल गांधी पांचवीं के टेक्स्ट बुक में



विरोधी भले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'पप्पू' नाम देते हों, लेकिन
मैसूर के एक स्कूल ने अपने टेक्स्ट बुक में उनको जगह दे दी है। पांचवीं क्लास में पढ़ाई जाने वाली किताब 'टुगेदर विद इंगलिश' में एक चैप्टर में राहुल गांधी को भी जगह दी गई है।

मैसूर का प्रमाति स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। इसी स्कूल में पांचवीं क्लास की अंग्रेजी की किताब में यह चैप्टर रखा गया है। किताब रचना सागर पब्लिशर्स ने प्रकाशित की है। इस चैप्टर में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू जैसे नेताओं के साथ राहुल गांधी को जगह दी गई है। पांचवीं क्लास के बच्चों के लिए तैयार इस चैप्टर में राहुल गांधी की जबर्दस्त तारीफ की गई है।

सोशल मीडिया पर इस किताब की खूब चर्चा हो रही है। खासकर ट्विटर पर इसे लेकर बहुत सारे कॉमेन्ट आ रहे हैं। कई लोगों ने कहा है कि यह बच्चों के कोमल मस्तिष्क को दूषित करने की कोशिश है जो कांग्रेस का प्रचार तंत्र पूरी बेशर्मी से कर रहा है।