ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवटोलिया और बोचाही जलमग्न, नहीं मिल रही कोई राहत

गंगा नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखण्ड के नवटोलिया और बोचाही गाँव पूरी तरह से जलमग्न
हो गए हैं | जहां अधिकान्श लोग पास के बांध और ऊंचे स्थानों पर पिछले तीन चार दिनों से रहने को मजबूर हैं | जिनके समक्ष भोजन, शुद्ध पेयजल, शौचालय इत्यादि की समस्या बनी हुई है | साथ ही पशु चारे की भी समस्या बनी हुई है | वहीं उन्हें अब तक कोई सरकारी राहत नहीं मिल रही है |
यह आरोप है भाजपा के गोपालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह का | जिसे अरविंद दास, बंटी झा, मुकेश कुमार सहित दर्जनो लोग सही बताते हैं | जिनके अनुसार पूरी तरह से जलमग्न ये दोनों गाँव गोपालपुर डिमहा पंचायत के हैं | जो वार्ड नंबर सात और आठ के अंतर्गत आते हैं | जहां लोगों के घरों के छप्पर तक गंगा का पानी है | जहां कोई भी सरकारी कर्मचारी देखने तक नहीं आया है | तो राहत की बात कैसे संभव है | वहीं इस क्षेत्र के हजारों एकड़ में लगी मक्का की भदई फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो रही है |
इसके अलावा नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में एक दर्जन नावों को मंगाया गया है | जिसे इसमाइलपुर और गोपालपुर तथा अन्य जगहों पर भेजे जाने की संभावना है | जिसकी प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई जानकारी अब तक नहीं दी गयी है | वहीं जानकारी है की पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता डीके चतुर्वेदी को गोपालपुर से लेकर इस्माइलपुर तक सर्वे कर जरूरत के आधार पर चापाकाल और शौचालय की व्यवस्था करने का आदेश नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने दिया है |