ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मदन अहिल्या महिला कालेज में मनायी गयी कालेज के संस्थापक की पुण्य तिथि

नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महिला कालेज में बुधवार को कालेज के संस्थापक पूर्व राज्य मंत्री मदन प्रसाद सिंह एवं पूर्व प्रधानाचार्या डॉ अहल्या सिंह की पुण्य तिथि मनायी गयी .
 इस मौके पर प्राधानाचार्या डॉ निशा राय ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा माननीय मदन बाबू और माननीया अहल्या जी के सपनों को साकार करना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी . जिनकी कड़ी मेहनत के बल पर आज यह महाविद्यालय इस मुकाम तक पहुंचा है. हमें इसे और भी आगे के मुकाम पर पहुंचाना है . इस महाविद्यालय में NSS , कल्चरल, स्पोर्ट्स इत्यादि सभी तरह की गुणवत्ता मौजूद है . इसलिए इस महाविद्यालय को सेंटर फॉर एक्सीलेंस की सुविधा मिलनी चाहिये . जिसके लिए पहल की जायेगी . साथ ही नेक के एफिलियेशन के अलावा इंदिरा गांधी खुला विश्व विद्यालय के द्वारा यहाँ की छात्राओं को अब एम ए की पढाई की सुविधा भी मिल सकेगी .
जहां मौके पर मौजूद प्रो विन्देश्वरी सिंह, डॉ छेदी साह, डॉ मनीषा लाहेड़ी, डॉ रीता राय, डॉ रेणु रानी जायसवाल, हिमांशु शेखर मिश्रा इत्यादि ने भी अपने अपने उदगार व्यक्त किये . इससे पहले सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों, आदेशपाल, छात्राओं ने दोनों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की . वहां समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ विरेन्द्र कुमार झा ने किया .