नीतीश कुमार के गठबंधन से अलग होने के बाद बिहार बीजेपी में बगावत हो गई है.
पार्टी ने विद्रोह करने वाले विधायक अमरनाथ गामी को सस्पेंड कर दिया है.
अमरनाथ गामी दरभंगा के हायाघाट से विधायक हैं. आज सुबह ही अमरनाथ गामी ने सुशील कुमार मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला था.
गामी ने आरोप लगाया था कि सुशील मोदी पार्टी को मनचाहे तरीके से चला रहे हैं. गामी के अलावा विजय मिश्रा के साथ करीब 5 और विधायक सुशील मोदी से नाराज बताए जा रहे हैं.