ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : लापता पंचायत सेवक का पुलिस को नहीं मिला अता पता

नवगछिया प्रखंड के पुनामा प्रतापनगर पंचायत के पंचायत सेवक जिरोमाइल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी
रवींद्र कुमार सिंह का नवगछिया पुलिस को अब तक कोई भी अता पता नहीं चल पाया है | जिसके अपहरण की आशंका को लेकर उसके पुत्र केशव कुमार ने नवगछिया थाना में आवेदन दे रखा है | इसके बावजूद भी पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है | इसके अलावा पुलिस द्वारा अब तक कोई गिरफ्तारी भी नहीं की जा सकी है |
नवगछिया पुलिस कप्तान शेखर कुमार बताते हैं कि छानबीन, छापामारी और पूछताछ जारी है | फिलहाल कोई भी ठोस नतीजा सामने नहीं आया है | वहीं परिजन काफी परेशान हैं | इस मामले में लोगों का कहना है कि पुलिस हवा में ही तीर चला रही है. इस मामले का मास्टरमाइंड पंचायत का उपमुखिया अनोज कुमार यादव को माना जा रहा है, लेकिन अनोज को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. हालांकि उपमुखिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पंचायत व उसकी ससुराल के संभावित ठिकाने पर सघन छापेमारी की है. पुलिस का दावा है कि अनोज के गिरफ्तार होते ही पुलिस इस घटना के तह तक पहुंच जायेगी.
फिलहाल मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पुलिस घटना के विभित्र सूत्रों को जोड.ने का प्रयास कर रही है. नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने कहा कि जल्द मामले का खुलासा और पंचायत सेवक की बरामदगी कर ली जायेगी. पंचायत सेवक के पुत्र केशव कुमार ने सोमवार की देर रात नवगछिया टाउन थाना में अपने पिता के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करयी है. पंचायत सेवक 18 जुलाई की रात से लपता हैं. 18 जुलाई की देर शाम उन्होंने नवीन नगर निवासी सुभाष ठाकुर की छत पर पुनामा पंचायत के उपमुखिया अनोज कुमार यादव के साथ नास्ता किया. अंतिम बार पंचायत सेवक को उपमुखिया के साथ ही देखा गया था.
वहीं यह भी आशंका है कि कहीं पंचायत सेवक के साथ अनहोनी तो नहीं हो गयी : अपहरण मामले में पुलिस ने कोसी की विभित्र धारों में भी कुछ लोगों को चौकस करते हुए गुप्त निर्देश दिया है कि यदि कोई लाश मिले तो तुरंत सूचना दें. आशंका व्यक्त की जा रही है कि पंचायत सेवक का जिस दिन अपहरण किया गया उसी दिन हत्या कर दी गयी होगी. इस मामले को पुनामा प्रताप नगर और नगरह पंचायत की विभित्र योजनाओं और शिक्षक बहाली मामले में कथित भ्रष्टाचार से भी जोड. कर देखा जा रहा है.