ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा, डूबने से एक की मौत

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत जहां कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है | वहीं नवगछिया प्रखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई।

पुनामा प्रतापनगर पंचायत के मुखिया प्रलय कुमार विद्रोही के अनुसार नवगछिया प्रखण्ड के नवी नगर पुनामा निवासी 50 वर्षीय गोरेलाल यादव सोमवार को  पशु को लेकर दियारा जा रहा था। इसी बीच कोसी नदी की धार में डूबने से उसकी मौत हो गई। गांव के लोग नाव व जाल के सहारे मृतक का शव नदी से बाहर निकाला। कदवा ओपी की पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार किया। मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद परिजनों को कबीर अन्त्येष्टि का पैसा दे दिया जाएगा |