 |
दुर्घटनाग्रस्त मैजिक सवारी गाड़ी |
नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरौनी चौक के समीप शनिवार को फिर दो वाहनों की टक्कर हो गयी | जिसके कारण दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी तथा सात लोग घायल
 |
घायल का इलाज करते स्वास्थ्यकर्मी |
हो गए | जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गयी है । जिन्हें बेहतर उपचार हेतु भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया ।
 |
घायल चालक मो0 आसाब |
जानकारी के अनुसार BR 11 L 8837 नम्बर की एक मैजिक सवारी गाडी पर नवगछिया हाइलेबुल से एक दर्जन परवल
व्यवसायी परवल लेकर मैजिक सवारी गाड़ी से पूर्णिया जिला के भवानीपुर राजधाम के लिए जा रहे थे ।
 |
घायल दिनेश साहनी |
इसी बीच नवगछिया से आगे जाते ही मदरौनी चौक के पास सामने से आ रही NL 01 K 4515 नम्बर की वाहन
वाहक ट्रक से अचानक कड़ी टक्कर हो गयी ।
 |
घायल फिरोज आलम |
जिसके फलस्वरूप मौके पर ही दो परवल व्यापारी मो० अब्बास तथा पवन कुमार
की मौत हो गयी । साथ ही मैजिक के चालक मो0 आसब तथा छह परवल व्यापारी घायल हो गए ।
 |
घायल मो0 जियाउद्दीन |
मौके पर पहुंची रंगरा थाना की पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए सभी मृतक और घायलों को नवगछिया
अनुमंडलीय अस्पताल भेजा | जहां मौजूद डॉ0 सुधांशु कुमार, शशि शेखर चौधरी, अजय प्रकाश सहित अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी घायलों का त्वरित उपचार किया |
 |
घायल उपेंद्र साह |
बताते
चलें कि यह सड़क दुर्घटना ठीक उसी जगह पर हुई है । जहां कुछ दिनों पहले एक
स्टेट बस टक्कर खा कर गड्ढे में गिर गयी थी । साथ ही इस जगह पर बराबर
दुर्घटनाएं हो रही हैं ।
 |
घायल कुन्दन कुमार |
इस जगह पर अक्सर सड़क दुर्घटना होने का पहला कारण सड़क का तीखा मोड है | जहां वाहन तेज गति से आते हैं और तीखे मोड के कारण सामने से आ रहे वाहन को देख नहीं पाते हैं | जिसका दूसरा कारण है सड़क किनारे मोड के पास बड़े बड़े गाछ | जो सामने से आने वाले वाहन को ओझल कर देते हैं |
 |
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक |