ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रधानमंत्री बनने के आशीर्वाद से लालू गदगद

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव तंत्र साधना के बाद गुरु से प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद मिलने के बाद गदगद
हैं। वह शनिवार को मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में मत्था टेकने के बाद मीडिया से मुखातिब थे। शाम तक लालू प्रसाद वाराणसी के केदारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और रुद्राभिषेक किया।

इसके पहले शुक्रवार रात विंध्य क्षेत्र स्थित विभूति नारायण बाबा के आश्रम में पहुंचे और तंत्र साधना की। उन्होंने बाबा के आश्रम में देर तक एकांत में पूजन-अर्चन किया और बाबा से आशीष लिया। उन्होंने लालू को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद भी दिया। भरोसा दिलाया कि उनका कोई बाल-बांका नहीं कर सकता है। आश्रम में लालू लगभग दो घंटे तक रहे।
इस दौरान बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित भी मौजूद थे। बाबा बीच-बीच में लालू से तीखे सवाल भी कर रहे थे लेकिन लालू सहज भाव से बाबा की डांट फटकार सुन रहे थे। घंटों बाबा और लालू के बीच सवाल-जवाब चलता रहा। बाद में लालू प्रसाद यादव मीडिया से भी मिले और बाबा से प्रधानमंत्री बनने के मिले आशीर्वाद व पूजन-अर्चन की चर्चा की। पत्रकारों के इस सवाल पर कि आपने तंत्र साधना क्यों की, लालू यादव ने चुप्पी साध ली।
मीरजापुर में विंध्यवासिनी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में पूजन व अनुष्ठान के बाद काशी आए लालू शनिवार शाम प्रसाद पटिया धाम स्थित मंदिर पहुंचे और वहां पूजन-अर्चन किया। इसके बाद केदारघाट स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर आए। यहां लालू प्रसाद ने 11 वैदिक ब्राह्मणों की मदद से वेद मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व शास्त्रोक्त विधि से पूजन-अर्चन किया।