नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी किसान चंदर मंडल (45) की लाश संदेहास्पद
परिस्थिति में रविवार की सुबह सुगटिया धार में मिली.
उसकी आंखों से खून निकल रहा था और
कान के पास जलने का निशान था. शरीर के कई हिस्से में भी जख्म के निशान थे. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
पुलिस मान रही है कि किसान चंदर की मौत वज्रपात से हुई है. लेकिन, मृतक के परिजन इससे संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि परिजन मौत के अन्य कारण के बारे में भी खुल कर नहीं बोल रहे हैं और न ही किसी से दुश्मनी होने की बात कह रहे हैं. इसलिए मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.
मृतक की पत्नी रंभा देवी के अनुसार चंदर रोज की तरह शनिवार को भी दोपहर बाद खेत जाने के लिए निकला था, जहां से वह लौट कर नहीं आया. किसान के चचेरे भाई नेती मंडल ने कहा, चंदर मंडल शनिवार को मवेशी बेचने घर से निकले थे। देर शाम किसान ने मवेशी बिक्री का पैसा घर भिजवा दिया। लेकिन वे खुद दियारा के वासा से घर नहीं लौटे। रात में परिवार के सदस्यों ने चंदर की खोजबीन करने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चला. सुबह ग्रामीणों ने सुगटिया बहियार धार में एक लाश होने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने लाश की शिनाख्त की.
ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थल पर लाश पड.ी थी और लाश पर जख्म के निशान को देखने से लगता है कि चंदर की हत्या की गयी है. जिला पार्षद विजय मंडल ने ठनका गिरने से किसान की मौत होने की आशंका जताते हुए आपदा विभाग से परिजनों को सहायता राशि दिलाने की बात कही है।
नवगछिया एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर चंदर के परिजनों पर दुखों का पहाड. टूट पड.ा है. चंदर अपने पीछे पांच पुत्र और एक पुत्री छोड. गया है. गांव में चंदर की मौत पर तरह तरह की चर्चा है. कुछ लोग इसे भूमि विवाद से जुड.ा मामला बता रहे हैं.
कान के पास जलने का निशान था. शरीर के कई हिस्से में भी जख्म के निशान थे. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
पुलिस मान रही है कि किसान चंदर की मौत वज्रपात से हुई है. लेकिन, मृतक के परिजन इससे संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि परिजन मौत के अन्य कारण के बारे में भी खुल कर नहीं बोल रहे हैं और न ही किसी से दुश्मनी होने की बात कह रहे हैं. इसलिए मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.
मृतक की पत्नी रंभा देवी के अनुसार चंदर रोज की तरह शनिवार को भी दोपहर बाद खेत जाने के लिए निकला था, जहां से वह लौट कर नहीं आया. किसान के चचेरे भाई नेती मंडल ने कहा, चंदर मंडल शनिवार को मवेशी बेचने घर से निकले थे। देर शाम किसान ने मवेशी बिक्री का पैसा घर भिजवा दिया। लेकिन वे खुद दियारा के वासा से घर नहीं लौटे। रात में परिवार के सदस्यों ने चंदर की खोजबीन करने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चला. सुबह ग्रामीणों ने सुगटिया बहियार धार में एक लाश होने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने लाश की शिनाख्त की.
ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थल पर लाश पड.ी थी और लाश पर जख्म के निशान को देखने से लगता है कि चंदर की हत्या की गयी है. जिला पार्षद विजय मंडल ने ठनका गिरने से किसान की मौत होने की आशंका जताते हुए आपदा विभाग से परिजनों को सहायता राशि दिलाने की बात कही है।
नवगछिया एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर चंदर के परिजनों पर दुखों का पहाड. टूट पड.ा है. चंदर अपने पीछे पांच पुत्र और एक पुत्री छोड. गया है. गांव में चंदर की मौत पर तरह तरह की चर्चा है. कुछ लोग इसे भूमि विवाद से जुड.ा मामला बता रहे हैं.