ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता प्रारम्भ

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में नौवीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2013 बुधवार को नवगछिया स्थित हाई स्कूल में प्रारम्भ हुई | जिसका उदघाटन संघ के संरक्षक आरपी राकेश एवं खेल संघ के
अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से किया |
इस अवसर पर जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद के अलावा प्रबोध मण्डल, जेम्स, मणिश्याम कुमार, अखिलेश भगत, अनिमेष कुमार प्रीतम इत्यादि प्रमुख लोग मौजूद थे | जहां पीरपैंती, भागलपुर के अलावा नवगछिया, बिहपुर, गोपालपुर, नारायणपुर, खरीक के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया |
इस दो दिवसीय जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता  के पहले दिन जूनियर बालिका, सब जूनियर बालिका और सब जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी | पहले दिन की प्रतियोगिता के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि प्रभारी अपर लोक अभियोजक परमानंद साह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया | मीडिया प्रभारी जेम्स के अनुसार इस जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन जूनियर और सीनियर लड़कों के बीच प्रतियोगिता होगी |
पहले दिन की प्रतियोगिता के दौरान सबजूनियर बालक वर्ग में फिन वेट में तनमय राणा को स्वर्ण, फ्लाइ वेट में अभिराम को स्वर्ण एवं अंकेश को रजत, बेनटम वेट में रिसव कुमार को स्वर्ण एवं इनकेश को रजत, लाइट वेट में कुंदन कुमार को स्वर्ण एवं रविश को रजत, वेलटर वेट में प्रिंस कुमार को स्वर्ण एवं विवेक को रजत, लाइट मिडिल वेट में नमण राणा को स्वर्ण एवं अभिषेक को रजत, मिडिल वेट में अमरजीत को स्वर्ण, लाई हैवी वेट में अमरूल हक को स्वर्ण एवं बलराम को रजत पदक मिला. वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग में फ्लाई वेट में आकोशा को स्वर्ण, लाइट वेट में सावन कुमारी को स्वर्ण एवं दुर्गा को रजत, वेल्टर वेट में पूनम कुमारी को स्वर्ण, मिडिल वेट में काजल कुमारी को स्वर्ण एवं हिरियंका को रजत, लाइट हैवी वेट में रंजीता को स्वर्ण एवं अजनवी को रजत, जूनियर बालिका वर्ग के फिन वेट में मोनी कुमारी को स्वर्ण एवं ममता को सिलवर, फ्लाई वेट में प्रियंका को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया |